सिकन्दरपुर, बलिया। प्राइवेट फाइनेंस के नाम पर समूह की महिलाओं को पैसा देने के नाम पर प्रति महिला 900 रुपए की वसूली कर एजेंट फरार,घटना सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के जमुई गांव की।
महिलाओं का आरोप है कि संगम प्राइवेट फाइनेंस के नाम से गांव की 19 महिलाओं को समूह के नाम पर पैसा देने के नाम पर (व्यक्ति द्वारा बताया गया नाम व नम्बर 9695502686) मुकेश राय निवासी देवरिया नें 10 दिन पहले जमुई गांव निवासी राम बचन पटेल के माध्यम से मिलकर अधिकतम 50000₹ ऋण देने को कहा था।
तथा सभी महिलाओं से आधार कार्ड फोटो बैंक डिटेल्स 300₹ स्टाम्प के लिए 150 देवरिया से आने जाने का खर्च तथा सभी महिलाओं का बीमा के नाम पर 600₹अतिरिक्त पैसा वसूली करने के बाद सभी को होली पर्व से एक दिन पहले अर्ध रात्रि को खाते में पैसा ट्रांसफर करने की बात कही गई थी परंतु होली बीत जाने के एक सप्ताह बाद भी जब पैसे नहीं मिले तो महिलाओं नें हो हल्ला मचाना शुरू कर दिया।
महिलाओं का आरोप है कि गांव निवासी रामबचन पटेल ही उक्त व्यक्ति से सभी को मिलवाए थे, तथा सबसे वही डील करते थे।
उक्त व्यक्ति के बारे में पूछे जाने पर वह तथा उनकी पत्नी पूर्णवासी देवी गुस्सा होंकर डांट फटकार लगाते थे।
वहीं गांव निवासी बबिता कनौजिया नें बताया है कि मझे भी 50 हजार रुपया किसी जरूरी काम के लिए लेना था परंतु जब उक्त व्यक्ति द्वारा बताए गए समय पर जब पैसों का भुगतान नहीं हुआ तो मैंने अपनें जेठानी रूबी कनौजिया से कहा कि यह व्यक्ति एक फ्रॉड करने वाला लगता है इसकी छानवीन करवाईए यह जरूर कोई फ्रॉड व्यक्ति है।
समूह की महिलाओं नें बताया है कि उक्त व्यक्ति का पांच दिन से फोन भी बंद है।
महिलाओं नें बताया है कि उक्त व्यक्ति नें लक्ष्मीपुर और कठौड़ा में भी कुछ लोगों से ऋण भुगतान के नाम पर पैसा लिया है।
0 Comments