भीलवाड़ा। राम नगर मोमीन कॉलोनी वार्ड नंबर 69 में युआईटी की जमीन है। जो पार्क बनाने के लिए जमीन आवंटित कर रखी है। नगर परिषद व युआईटी इस पर ध्यान नहीं दे रहे है। इसके कारण आए दिन गंदगी दिनों दिन फैल रही है। आम आदमी पाटी युथ विग जिला अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह मेहता ने बताया है कि इस जमीन पर जल्द से जल्द साफ सफाई करवाई जाऐ और 20 फुट की सडक व पार्क बनवाए जाएं ताकि स्थानीय लोगों को इनका लाभ मिल सके।
दिनांक 20-04-2021
0 Comments