सिकन्दरपुर, बलिया। covid-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर अशोक कुमार मिश्र थाना अध्यक्ष सिकन्दरपुर विपिन सिंह तथा चौकी प्रभारी अमरजीत यादव की मौजूदगी में,शुक्रवार की शाम को शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई के आवास पर नगर के सभी मस्जिद के इमामों व संभ्रांत व्यक्तियों की एक बैठक आहूत की गई।
बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने अपील किया कि रोजाना बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए, इस भयावह महामारी से बचनें के लिए मंदिर मस्जिद व सार्वजनिक स्थलों पर ज्यादा भीड़ भाड़ न करके शोसल डिस्टेंनसिंग तथा मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।
उन्होंने नें कहा कि यह कोई सरकारी गाईड लाईन नहीं है परंतु पिछले साल महामारी के बढ़ने से सरकार को लॉक डाउन लगाना पड़ा था इस,मैं क्षेत्र के नागरिकों से अपील करता हूँ कि इस बीमारी से बचें,कम भीड़ भाड़ लगाएं ।
उन्होंने नें कहा कि सभी मस्जिदों तथा मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए नमाज व पूजा-पाठ करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी लोग मास्क जरूर लगाएं।
उप जिलाधिकारी के बातों को मानते हुए सभी इमामों व सम्भ्रांत व्यक्तियों नें आश्वासन दिया कि इस पर सख्ती से अमल किया जाएगा।
इस अवसर पर शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई नें कहा कि हम लोग पूरी कोशिश करेंगे कि मस्जिदों में ज्यादा भीड़ भाड़ न हो तथा हमारी यह कोशिश रहेगी की कम से कम संख्या में लोग नमाज व तरावी अदा करें।
इस अवसर पर कारी फिरोज,नजरुलबारी,फैजी अंसारी,शेरा इरफान,हामिद हाफिज,हाजी नौशाद,इमाम अख्तर,कादिर अंसारी,जमील,शब्बू अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-सनोज कुमार गौतम,रजनीश कुमार
0 Comments