Ticker

6/recent/ticker-posts

बाबा साहब की नीतियों पर चलने वाली पार्टी है बसपा - सुरेश चंद्र भारती



पडरौना, कुशीनगर, उत्तर प्रदेश।

आधुनिक भारत के निर्माता,डा0 भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयन्ती विधानसभा पडरौना 330 कठकुइयाँ मोड स्थित अम्बेडकर पार्क में दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर मनाई गई। 

बहुजन समाज पार्टी के मुख्य सेक्टर प्रभारी सुरेश चन्द्र भारती ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बहुजन समाज पार्टी हमेशा बाबा साहब के सिद्धांतो पर चली है और संविधान की सुरक्षा बसपा कार्यकर्ताओं की  नैतिक जिम्मेदारी है। 

इस अवसर बसपा मुख्य सेक्टर प्रभारी गोरखपुर सुरेश प्रसाद,पुर्व जिलाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद,जिला संगठन मंत्री रामनाथ चौहान,जिला सचिव मुखलाल भारती, अमित कुमार,सुबाष भास्कर,वार्ड संख्या 04 से बसपा प्रत्याशी रितेश कुमार सागर,वि0 सभा अध्यक्ष मनोज कुमार, मदन पासवान,शम्भू रावत,शैलेश कुमार, अविनाश,शिवम, राहुल, नीरज,अशोक कुमार के साथ बसपा के जिम्मेदार पदाधिकारीगण व कार्यकर्तागण मौजूद रहे। जिला संगठन मंत्री रामनाथ चौहान ने कहा कि बाबा साहब चाहते थे कि भारत में सामाजिक समरसता और भाईचारा स्थापित हो जिसे बसपा सरकार में ही सम्भव किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments