हल्दी,बलिया।
विकास खंड बेलहरी के सोनवानी स्थित ब्लाक मुख्यालय पर शुक्रवार को पंचायत चुनाव के 128 फार्म प्रत्याशियों ने खरीदें।
इस दौरान ब्लाक मुख्यालय पर प्रतिदिन की अपेक्षा शुक्रवार के दिन काफी भीड़ रही।
विकास खंड बेलहरी के विभिन्न गांवों के सैकड़ो लोग पहुंचे।इस दौरान चुनाव में लगने वाले आवश्यक पेपरों की जानकारी प्राप्त की, वहीं ग्राम प्रधान पद के लिए 78तो क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 48तो पचांयत सदस्य के लिए दो फार्मो का बिक्री हुआ।
हमारे ट्वीटर से जुड़ने के लिए-Twitter( https://twitter.com/ballia24news?s=09 को फॉलो करें
वहीं दूसरी तरफ डियूटी पर लगे कर्मचारि पूरे दिन वहां जाने वाले लोगों को शासन के निर्देश बताते रहे।
हांलाकि विभागीय निर्देश को ब्लाक परिसर में चस्पा भी किया गया है।वही शासन की तरफ् से कोविड 19 का पालन कराते हुए सेनेटाइजर व साबुन की ब्यवस्था की गयी।
रिपोर्ट-सन्तोष तिवारी
0 Comments