सिकन्दरपुर, बलिया।। स्थानीय बस स्टेशन स्थित एचडीएफसी बैंक के कैसियर हुए करोना पॉजिटिव मचा हड़कंप।
बताते चलें कि सिकन्दरपुर शाखा एचडीएफसी बैंक के कैसियर गोविंद सिंह को करीब दो-तीन दिन पहले बुखार और खांसी महसूस हुआ।
इसको देखते हुए उन्होंने पंदह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपना सिंपल दिया। टेस्ट के बाद शुक्रवार की शाम जब उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई तो पूरे ब्रांच के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
हर एक कर्मचारी अपने को सुरक्षित करने के लिए शाखा प्रबंधक से अवकाश लेने की गुहार लगाने लगे लेकिन शाखा प्रबंधक इस बात को गंभीरता से नहीं लिए परंतु उन्होंने सिकन्दरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और पंदह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड 19 टीम को कई बार फोन किया।
लेकिन कई घंटो बीतने तक जब कोई टीम शाखा पर नहीं पहुंची तो शाखा के क उनको तत्काल वाराणसी किसी अस्पताल के लिए लेकर चले गए।
रिपोर्ट-अरविंद पाण्डेय
0 Comments