Ticker

6/recent/ticker-posts

नेता प्रतिपक्ष के पुत्र ने किया अपना नामांकन




बलिया डेस्क। जिला पंचायत के वार्ड नम्बर 16 से समाजवादी पार्टी के समर्थित उम्मीदवार के रूप में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष श्री रामगोविन्द चौधरी के पुत्र रंजीत चौधरी ने चुनाव अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।



    बिल्कुल सादगी के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुचे रंजीत चौधरी ने कहा कि मेरे पिता जी का लम्बा राजनैतिक जीवन है। कभी भी हम लोग दिखावे की राजनीति नहीं किये हैं। जनता के दिलो में उतर कर राजनीति किये हैं। यही सिख मुझे मेरे पिता जी से हमेशा मिली है। उसी के कारण नामांकन में सिर्फ अपने प्रस्तावक, कुछ समर्थक एवं क्षेत्र के नेतृत्वकर्ता अपने अभिभावक मु. जियाउद्दीन रिजवी साहब के साथ आया था। कहा कि चुनाव हो या चुनाव के बाद का समय हो मेरा परिवार सभी वर्ग के लोगों के साथ सुख में और दुःख में खड़ा रहा है। जिसका लाभ मुझे मिल रहा है। हम लोगों ने कभी द्वेष और नफरत की राजनीति नहीं किया है। आगे भी नहीं करेंगे। क्षेत्र और जनपद का विकास व सामाजिक समरसता मेरा उद्देश्य है। जिसके लिए मैं राजनीति कर रहा हूँ।

    इस अवसर पर पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिज़वी ने कहा कि रंजीत मेरे पुत्र के समान हैं। यह चुनाव इनसे अधिक मेरे लिए महत्वपूर्ण है। पूरे दमखम के साथ पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता काम कर रहा है।

      समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय "कान्हजी" ने बताया कि  रंजीत चौधरी के नामांकन के अवसर पर पार्टी दफ्तर पर पूरी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ लोग उपस्तित एवं सक्रिय रहे। जिसमे सर्वश्री राजमंगल यादव (अध्यक्ष), नारद राय (पूर्व मंत्री), लक्षमण गुप्त, चंद्रशेखर सिंह, भुनेश्वर चौधरी, रामबचन चौधरी, शिवजी त्यागी, अनन्त मिश्र, सुदामा राय, विजय प्रताप राय, अनिकेत साहनी, अमरनाथ यादव, बब्लू राय, संकल्प सिंह, मण्डलु सिंह, परवेज रौशन, जमाल आलम, अम्बरीष राय, संजय राय आदि उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments