मोहम्मद सरफराज ,बलिया ब्यूरो
गरीब मजलूम बेसहारा का मसीहा राघवेंन्द्र कुमार सिंह उर्फ झुनझुन सिंह ग्राम सभा शाहपुर के विकास पुरुष है।
उत्तर प्रदेश जनपद बलिया मे विकास ख़ण्ड गड़वार के अंतर्गत ग्राम सभा शाहपुर में आज ग्रामीणो से पूछा गया की गाव के प्रधान कौन बनेगा तो लोगो ने कहा कि हम लोगों के गांव मे एक सुजोग्य कर्मठ ईमानदार समाजसेवी राघवेंन्द्र कुमार सिंह उर्फ झुनझुन सिंह है इनकी पत्नी रूबी सिंह को प्रधान बनाएंगे और गांव को विकास की ओर ले चलेगे।
वही झुनझुन सिह ने बताया की प्रधान पद महिला सीट हैं जो प्रधान पद के प्रत्याशी मेरी धर्मपत्नी रूबी सिंह है। प्रधान बनने के बाद मेरा मुख्य उद्देश्य है गांव को भ्रष्टाचार मुक्त कराना किसी भी भेदभाव के बिना कोई पक्षपात के कोई भी योजनाओ को सबसे निचला स्तर तक उस चीज का लाभ पहुंचाना मेरा प्रथम लक्ष्य है।
पहले जहाँ हम लोग जॉब करते थे वहां भी हम लोग बहुत ज्यादा काम किए हैं लोगों के साथ रहे हैं बहुत समय गुजारे हैं और प्रधान बनने का शौक तब आया जब गांव में इतना भ्रष्टाचार हो रहा है जिसके चलते हम को इस क्षेत्र में आना पड़ा ताकि गांव का विकास हो सके सही चीजें लोगों को जानकारी हो सके इसके लिए मुझे इस पद के लिए आगे आना पड़ा।
सेवा की भावना तो हम लोगों का शुरू से ही है पहले हमारे पूर्वज भी इसको करते आए हैं और उन्हीं का संस्कार है कि हम लोग आज भी उस पथ पर आगे चल रहे हैं।
रणनीति सर्वप्रथम जो चुनाव है मुझे अपने कार्यों पर विश्वास है कि लोग मुझे एक मौका जरूर देंगे और मुझे अपने ग्राम सभा को से अनुरोध है मुझे एक मौका जरूर गांव की जनता देगी ताकि मैं सही गलत का निर्णय ले सकू।
और सबको यह बता सकूं कि सही क्या है और गलत क्या है। 13 तारीख को पर्चा दाखिला है। सादगी के साथ हमारा पर्चा दाखिला होगा। मुख्य उद्देश्य यही है सरकार के गाइडलाइन का पालन करना इसी के वजह से हम लोग जुलूस वगैरह लोगों से यह आग्रह है कि की भीड़-भाड़ ना लगाए और किसी भी तरह का पर्चा दाखिला में हम लोग जुलूस ना निकाले।
समाज सेवा तो हम लोग शुरू से करते हैं। पिछले सात-आठ वर्षों से प्रत्येक चीज छोटी से छोटी चीजों के लिए एक्टिव रहते हैं। अपने ग्राम सभा के लिए चाहे वह जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण हो चाहे त्यौहार में जो व्यवस्थाएं रहते हैं जो जरूरतमंद है उनको हम लोग हर चीज व्यवस्था कराते हैं।
स्वास्थ्य से लेकर किसी चीज की अगर किसी भी तरह का समस्या होता है तबीयत खराब या हॉस्पिटल जाना तो यहां से हॉस्पिटल तक जाने का व्यवस्था करते हैं हम लोग, इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि ग्रामसभा मुझे जरूर मौका देगी सेवा करने के लिए।
उक्त अवसर पर विक्की, विटोर, अरविंद ,वीरेंद्र ,लाला राजभर, उपेंद्र सिंह, संजय सिंह ,शेरू सिंह, संतोष सिंह ,काशीनाथ सिंह, अरविंद सिंह, मानवेंद्र सिंह, सैकडों लोग उपस्थित थे।
0 Comments