रिपोर्ट:रंजय कुमार सिह
उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया के सेमरी गांव के भावी प्रधान पद के प्रत्याशी पप्पू यादव।
पप्पू यादव से हुई पंचायत चुनाव पर चर्चा। उन्होंने अपने वक्ता में कहा कि हमारे गांव में हमेशा विकास के नाम पर करप्शन होते आया है ।जैसे कि महिला पेंशन के नाम पर लोगों से पैसा लेकर खा जाना उन्होंने यह भी कहा कि हमारे गांव में गरीब मजदूर लोगों का शोषण किया जाता है मनरेगा में ज्यादा तौर पर उस आदमी का कार्ड बनाया जाता है जो कभी काम पर नहीं जाता है ।और उसके नाम से पैसे उतरवा करके पासबुक अपने पास रख कर पैसा निकाल लिया जाता है।
अगर मैं प्रधान बन जाता हूं तो हमारी पहला प्राथमिकता रहेगी पात्र सभी लोगों का समय से शौचालय, आवास, तथा गांव के पानी निकास ,नाली बिजली, शिक्षा, पर विशेष ध्यान रहेगा तथा गांव के लोगों ने भी सेमरी गांव के भावी प्रधान पद के प्रत्याशी पप्पू यादव जी को सामाजिक कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि पप्पू यादव जी ही सिर्फ हमारे गांव का विकास का विकल्प है ।हम लोग तन मन से मेहनत करके इनको प्रधान बनाने का काम करेंगे इस मौके पर ग्राम सेमरी ब्लॉक दुबहड़ भाजपा सेक्टर प्रभारी आचार्य मिंकु पांडे, कुंदन, छविराम ,एच एन पराशर ,मनी सभी लोग उपस्थित रहे ।
0 Comments