Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रदेश संगठन के आह्वान पर बंद रही जनपद की सभी कोटे की दुकानें



कमीशन बढ़ाने या मानदेय तय करने की कोटेदारो ने की सरकार से मांग

बलिया। जनपद के कोटेदारों की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को भृगु मंदिर के प्रांगण में हुई जिसमे सरकार से कमीशन बढ़ाने या मानदेय तय करने की मांग की गई। साथ ही साथ प्रत्येक माह मंडी से निकासी के दौरान घटौती माल दिए जाने का विरोध किया गया।



बैठक में कोटेदारों ने आरोप लगाया कि मंडी से राशन निकासी के दौरान बोरा का वजन कम कर नही दिया जाता तथा सरकार द्वारा निर्धारित 26 रुपये कुंतल के बजाए ठेकेदारों द्वारा कोटेदारों को 17 रुपये प्रति कुंतल का ही भुगतान मिलता है। जिससे 9 रुपए कुंतल का पैसा अपने पास से भरना पड़ता है। इस व्यवस्था के खिलाफ आज जनपद के समस्त कोटेदारों ने अपना -अपना दुकान बंद कर विरोध जाहिर किया है। सरकार से कमीशन बढ़ोतरी व मानदेय की मांग तथा मंडी से मानक के अनुरूप राशन न मिलने को लेकर जनपद के समस्त कोटेदारों ने अपनी -अपनी दुकानें बंद कर अपना विरोध जाहिर किया। बता दे कि कोरोना काल मे जहा सरकार द्वारा ये कही जा रही थी दो गज की दूरी बनाए रखे वही प्रत्येक माह में दो बार सैकड़ो- सैकड़ो लोगो के संपर्क में आने के बावजूद भी कोटेदारों ने अपनी- अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाई। फिर भी कोटेदारों को न ही कोई प्रमाण पत्र मिला न ही वेक्सीन लगवाने की कोई सुविधा मिली।

बैठक में कृष्ण मोहन, राजीव कुमार,भोला जी, गौरी शंकर, शिव, धर्मेद्र कुमार, प्रभु जी, सुशील कुमार, प्रदीप  कुमार, त्रिलोकी जी, मोनू गिरि, मास्टर साहब जी, मुस्ताक अहमद, दानिश जी, मोहन सिंदुरिया, सोहन सिंदुरिया, उमा शंकर यादव, पिंकू गुप्ता, मुन्ना गिरी, शिव कुमार गुप्ता, भोला, चंदन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।अध्यक्षता कोटेदार संघ के पूर्व नगर अध्यक्ष रामकिंकर सिंह तथा संचालन सागर सिंह राहुल ने किया।


मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments