बलिया, उत्तर प्रदेश
जिला चिकित्सालय की ओपीडी सेवा बन्द है जिले में सरकारी या गैर सरकारी कही भी ऑक्सीजन उपलब्ध नही है।है तो बस रेडियो पर मन की बात।
उक्त बातें समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पांडेय 'कान्ह जी' ने रविवार को जारी बयान के माध्यम से कहा कि बलिया में दो हजार लोगों की कोरोना जांच में लगभग चार सौ लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। देश के बाकी हिस्सों की तरह यहां भी घर-घर मरीज मिल रहे हैं। हालात ये हैं कि लोग गंभीर स्थिति में अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं। प्राइवेट अस्पताल हाथ खड़े कर दे रहे हैं। कोरोना मरीजों को जिला अस्पताल में भी निराशा हाथ लग रही है। जिला अस्पताल में कई दिन ऑक्सीजन खत्म होने की नौबत आई। कहीं भी ऑक्सीजन नहीं मिल रहा कि लोग घर में भी सांसों की डोर थामे रहें। वर्तमान में सत्ताधारी लोग 'आईसीयू' में जा चुके है जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की ओर से मुंह मोड़ चुके हैं। लोग अपने हाल पर हैं। स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त होने से लोग मर रहे हैं। स्थिति बेहद चिंताजनक है। हुक्मरानों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहे। विपक्षी दल होने के नाते हमारी भी सीमा है। हमारे हाथ में सशरीर लोगों की मदद करना है। समाजवादी साथी अपने को बचाते हुए जितना मदद कर सकें करें।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से हमारी मांग है कि जिले को अविलंब पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध कराए।बब एक-एक सांस के लिए लोगों को तिल-तिल मरते हम नहीं देख सकते।
मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो
0 Comments