Ticker

6/recent/ticker-posts

लेबर कॉलोनी गुरुद्वारे में धूमधाम से वैसाखी पर्व मनाया गया




कानपुर डेस्क।। धूमधाम से मनाया गया वैसाखी पर्व लोगों की सेवा करना , गरीब के काम आना, असहाय की मदद करना सिख धर्म में बताया गया है जिस पर पूरा समाज अमल करता है।



ऐसा ही नजारा वैसाखी के पर्व पर गुरुद्वारा लेबर कॉलोनी में देखने को मिला जहां छोटे-छोटे बच्चे अपने हाथों में लंगर लेकर पग्गत में बैठे सिख समाज के लोगों को लंगर छका  रहे थे। 

इसी दौरान आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कवंरदीप सिंह (चिंटू फौजी) को  वैसाखी के उपलक्ष्य में  गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान रणजीत सिंह, गुरदीप सिंह एवं जसवीर सिंह  ने सम्मानीत किया ।

सम्मानीत सभा में मुख्य रूप से मनिन्दर सिंह (ज़िला सचिव), सिमरजीत कौर, हरमिंदर सिंह, हर्षवीर सिंह कवलजीत सिंह जस्प्रीत सिंह एवं संगत के रूप में सैकडों लोग मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments