हल्दी बलिया।।थाना क्षेत्र के बादिलपुर निवासी डॉ. सुनील कुमार ओझा को राष्ट्रीय केसरिया हिन्दू वाहिनी के संरक्षक ब्रह्मानंद तिवारी "अवधूत" और संस्थापक अभिषेक पाण्डेय ने राष्ट्रीय हिन्दू केशरिया वाहनी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया है।
जिससे सभी शुभ चिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। दूरभाष से हुई वार्ता में अवधूत जी ने बताया कि समाज में पश्चिमी सभ्यता हावी हो रही है।लोगों में संस्कृति को भूलने की आदत सी पड़ रही है ।
समाज में ऐसे लोगों की जरूरत है, जो जनता को जगाने का कार्य कर सके। इसकी उत्कंठा और चाहत को देखते हुए डा. सुनील जी की लेखनी में देखने को मिला इसलिए जिम्मेदारी दी गयी है।
बताते चले कि डा.सुनील ओझा भारत गौरव सम्मान , उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान तथा ब्रिटिश गौरव सम्मान के साथ ही साथ डॉ. सुनील कलमकार सम्मान से भी सम्मानित हो चुके है तथा राष्ट्रीय केशरिया हिन्दू वाहनी से भी प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर चुके है।
डॉ. सुनील अमर नाथ मिश्र पी. जी. कालेज दुबेछपरा बलिया में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है तथा भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार संघ के बलिया इकाई के कोषाध्यक्ष भी है।
रिपोर्ट-सन्तोष तिवारी
0 Comments