Ticker

6/recent/ticker-posts

इस उपडाकघर के फायदे में होनें के बावजूद हो रहे स्थानांतरण के विरोध में ग्रामीणों ने किया घेराव



सिकन्दरपुर,बलिया। सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के विकास खंड पंदह अंतर्गत गढ़मलपुर में स्थापित उप डाकघर को किसी अन्य जगह पर स्थानांतरित करने के फैसले से आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने पूर्व प्रधान विजय बहादुर सिंह व लल्लन उपाध्याय के नेतृत्व में उप डाकघर का घेराव किया।



अधिकारियों को किसी तरह भागना पड़ा. लोगों का कहना है कि 1967 में यहां उप डाकघर स्थापित हुआ था, जिससे लोगों को काफी सुविधा थी. विभागीय अधिकारियों की साजिश के चलते इसको कहीं अन्यत्र ले जाया जा रहा है.

ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि सरकारी वित्तीय लाभ और निवेश की दृष्टि से भी उप डाकघर लाभ में चल रहा है. उप डाकघर से करीब 50 हजार लोग जुड़े हैं. कुछ लोगों ने डाक अधीक्षक बलिया संजय त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा.

इस संबंध में डाक अधीक्षक बलिया ने बताया कि जनता का हित सर्वोपरि है और उनकी भावनाओं का सम्मान किया जाएगा. चकिया पीएमजी ऑफिस का आदेश है फिर भी हम पूरी कोशिश करेंगे कि डाकघर अन्य जगह स्थानांतरित न हो. आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. ज्ञापन की प्रतिलिपि पीएमजी वाराणसी, सीपीएमजी लखनऊ, जिलाधिकारी, संचार मंत्री भारत सरकार व प्रधानमंत्री को भी प्रेषित किया गया.


रिपोर्ट-सनोज कुमार गौतम

Post a Comment

0 Comments