हल्दी बलिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए विकास खण्ड बेलहरी पर नामांकन मंगलवार की सुबह 8 बजे से शुरू हुआ। विकास खंड कार्यालय पर प्रत्याशियों की लंबी-लंबी कतारें लगी रही।
कार्यालय से करीब 500 मीटर की परिधि में नामांकन करने वाले प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की गाड़ियों की काफी भीड़ रही। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाने के लिए यहां कोविड हेल्प डेस्क भी बनाई गई।
उम्मीदवारों को थर्मल स्कैनिंग व सेनेटाइज करने के बाद ही नामांकन करने के लिए जाने दिया गया।कुछ महिलाये तो अपने छोटे बच्चे को गोद में लेकर लाइन में लगी रही। *शाम पांच बजे तक प्रधान पद के लिए 234 , ग्रामसभा सदस्य पद के लिये 96 व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 249 नामांकन पत्र जमा किये गए।इस दौरान निर्वाचन अधिकारी बेलहरी प्रदीप कुमार सहायक विकास अधिकारी शशिभूषण दुबे ने कुशलतापूर्वक कार्य किया।क्षेत्राधिकारी बैरिया राजेश कुमार त्रिपाठी ने मौके पर पहुच स्थिति का जायजा लिया और अपने मातहतों को उचित दिशा निर्देश दिया।
इनसेट
हल्दी।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के पहले दिन विकास खण्ड बेलहरी के ब्लाक मुख्यालय सोनवानी करीब पाँच सौ मीटर दूरी तक चारपहिया व दोपहिया वाहनों की लंबी कतार लग गयी। जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाई हो रही थी।वहीं हल्दी सहतवार व सोनवनीं मुड़ाडीह मार्ग भी वाहनों व लोगों के जाम हो गया था।
हल्दी पुलिस द्वारा बार-बार मना करने के बाद भी लोग अपने वाहनों को नहीं हटा रहे थे।स्थिति को बेकाबू होते देख थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,उपनिरीक्षक हीरेन्द्र प्रताप सिंह,उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार पांडेय ने मोर्चा सम्भालते हुए करीब 17 चारपहिया वाहनों व 24 मोटरसाइकिलों का चालान काटा,जिससे 32500 का राजस्व इकट्ठा हुआ।जिसके बाद स्थिति नियंत्रित हो पायी।
रिपोर्ट-सन्तोष तिवारी
0 Comments