बलिया डेस्क। दोकटी थाना क्षेत्र के महाजी व दोकटी दियारे में खड़ी गेहूं के फसल में शनिवार की दोपहर को अचानक आग लग जाने से लगभग डेढ़ सौ एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में खड़ी दर्जनों गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई।
मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची थी। किंतु वहां पानी ही नहीं उठा सकी। मौके पर तहसीलदार भी दल बल के साथ पहुंच गए थे, किंतु समाचार लिखे जाने तक आग उत्तर प्रदेश के खेतों को जलाने के बाद बिहार सीमा में प्रवेश कर गई और बिहार के सलेमपुर मौजा में फसल धू धू कर जल रही थी।
उल्लेखनीय है कि अचानक गेहूं की फसल में एक जगह आग की लपटें उठने लगी देखते ही देखते उस आग की लपट में दोकटी निवासी धर्मेंद्र सिंह, दलन छपरा निवासी शंकर मौर्य, बिशुनपुरा निवासी पप्पू यादव,दलन छपरा निवासी मुनीलाल मौर्या, दोकटी निवासी मंजी यादव, जनार्दन सिंह, नंद बिहारी सिंह,दशरथ यादव निवासी रामपुर, लक्ष्मण यादव, दलन छपरा, विनोद दुबे, बरमेश्वर दुबे निवासी रामपुर, प्रभु सिंह गंगासागर, सुनील चौधरी माया नंद चौधरी, मूनी चौधरी निवासी दोकटी आदि सहित दर्जनों किसानों का लगभग डेढ़ सौ एकड़ क्षेत्रफल में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
किसानों ने मिट्टी धूल फेंक कर, खेत जोत कर, आग पर काबू पाने का प्रयास किया, किंतु आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इस आग लगी में कम से कम लाखों का नुकसान होने का अनुमान है।
मौके पर पहुंचे तहसीलदार पंडित शिवसागर दुबे ने बताया कि किसी तरह से आग पर काबू पाया जाए, उसके बाद आगे की कार्यवाही होगी।
0 Comments