सिकन्दरपुर, बलिया। स्थानीय तहसील के प्रागण में गुरुवार को किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए तथा गेहूं क्रय केंद्रों पर होने वाले किसानों की समस्याओं अभिलेखों के सत्यापन के निराकरण हेतु किसान हेल्प डेस्क का शुभारंभउप जिलाधिकारी सिकंदरपुर अभय कुमार सिंह के द्वारा किया गया है।
इसकी जानकारी अभय कुमार सिंह उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर ने देते हुए बताया कि उक्त किसान हेल्प डेस्क पर प्रभारी के रूप में सुनील कुमार सिंह को तैनात किया गया है।
तहसील क्षेत्र के किसान अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु उक्त हेल्पडेस्क पर उपस्थित होकर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं। किसानों को इसके लिए इधर-उधर नहीं दौड़ना पड़ेगा। हां इसका ध्यान रखा जाए कि किसान वर्किंग डे में ही यहां उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का निराकरण करा लें
तहसील प्रांगण में अपनी अभिलेखों के सत्यापन कराने के लिए किसान इधर-उधर जो भटक रहे थे अब उनको भटकने की जरूरत नहीं है सीधे काउंटर पहुंचकर अपनी समस्याओं को रख कर अपनी समस्याओं का निराकरण करा लेंगे इधर-उधर चक्कर लगाने की कोई जरूरत नहीं है अगर विशेष किसी तरह की उनको परेशानी होती है तो तहसील में विपणन निरीक्षक और मुझसे संपर्क करके अपनी बात बता सकते हैं।
रिपोर्ट-सनोज कुमार गौतम,रजनीश कुमार
0 Comments