Ticker

6/recent/ticker-posts

क्षेत्र के निजी विद्यालयों के प्रबंधकों की बैठक सम्पन्न



सिकन्दरपुर,बलिया। सिकन्दरपुर,स्थानीय क्षेत्र के बालूपुर रोड स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल में सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के निजी विद्यालयों के प्रबंधकगण की एक बैठक आहूत की गई.

जिसमे कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए भविष्य में विद्यालय संचालन की रूप रेखा तैयार की गयी।बैठक में निजी विद्यालयों के प्रबंधकों के एकजुटता पर बल देते हुए निजी विद्यालय प्रबन्धक संघ की नींव रखी गयी.

जिसमे ज्ञानदर्शन अकादमी के प्रबन्धक संजीव सिंह के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से पंकज राय को प्रबन्धक लिटिल फ़्लावर अकादेमी को अध्यक्ष,सूर्या कांवेंट स्कूल के प्रबन्धक अशोक शर्मा को संरक्षक,जीबीजी कान्वेंट स्कूल के प्रबन्धक कमलेश यादव एवं आइडियल पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक मयंक राय को क्रमशः संयोजक मनोनीत किया गया।

सभी प्रबन्धको ने कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए विद्यालय खोलने एवं पूर्व की भांति विद्यालयों की क्षति पूर्ति देने की सरकार से मांग की योजना बनाई।बैठक की अध्यक्षता अशोक शर्मा एवं संचालन दिलीप कुमार गुप्ता प्रबन्ध निदेशक सनराइज पब्लिक स्कूल ने किया.

इस दौरान चन्द्रजीत प्रसाद प्रबन्धक एम एच एम स्कूल ,कल्याण सिंह प्रबन्धक सरस्वती ज्ञान मंदिर बहदुरा,राजेश सिंह प्रबन्धक नवोदय शिक्षा निकेतन,प्रेम सिंह प्रबन्धक सरस्वती ज्ञान मंदिर,अभिषेक तिवारी व्यस्थापक सेंट जान कांवेंट स्कूल,मनजीत सिंह प्रबन्धक ज्ञान दिप इंग्लिश स्कूल,राघवेंद्र नाथ प्रबन्धक गुरुकुल ज्ञान ज्योति अकेडमी आदि उपस्थित थे।*


रिपोर्ट- सनोज कुमार गौतम

             रजनीश कुमार

Post a Comment

0 Comments