Ticker

6/recent/ticker-posts

दूसरी बार बिना मास्क के पकड़े जाने पर दस गुना अधिक जुर्माना



लखनऊ उत्तर प्रदेशलगातार बढ़ रहे कोरोना केस की संख्या को देखते हुए योगी सरकार ने रविवार को साप्ताहिक बंदी का ऐलान किया है। 

इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार, दफ्तर बंद रहेंगे।

 इस दिन बाजारों में व्यापक स्तर पर सेनेटाइजेशन अभियान चलेगा। इसके अलावा मास्क न पहनने वालों से 1000 रुपये तक जुर्माना वसूला जाएगा। 

सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों, सीएमओ और टीम-11 के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैसला किया कि प्रदेश के सभी ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में रविवार को साप्ताहिक बन्दी होगी। प्रदेश में सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा। पहली बार मास्क के बिना पकड़े जाने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। दूसरी बार बिना मास्क के पकड़े जाने पर दस गुना अधिक जुर्माना लगाया जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments