Ticker

6/recent/ticker-posts

हम अपने वार्ड में बेहतर से बेहतर काम करने की क्षमता रखते हैं:- नसीम खान




 मोहम्मद  सरफराज ,बलिया ब्यूरो

खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर हर प्रत्याशी अपने-अपने दावे पेश करता नज़र आ रहा है ,हर कोई अपने अपने चुनाव चिह्न और अपनी प्रतिभा को को जनता के बीच बेहतर से बेहतर प्रस्तुत करने की कोशिश कर रहा है।



इसी क्रम में वार्ड नंबर 51 के जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी रेहाना खातून घोड़े के निशान के साथ मैदान में उतरी है , इनके पति नसीम खान का कहना है कि, हम अपने वार्ड 51में बेहतर से बेहतर काम करने की क्षमता रखते हैं, क्योंकि हम लोग शुरू से समाज और शिक्षा से जुड़े हुए हैं, समाज के नेतृत्व लिए शिक्षित होना बहुत जरूरी शिक्षित व्यक्ति अपनी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों के सामने आसानी से और अच्छे से रख सकता है।

सर पे टोपी और लंबी दाढ़ी  रखे चेहरे में खूबसूरत सा इंसान नसीम खान का दावा है कि, मुझे हर वर्ग का समर्थन हासिल है ,यही कारण है कि हम वार्ड नंबर 51 में अपनी बेहतर दावेदारी पेश कर रहे हैं, और मुझे पूरी उम्मीद है कि हम जरूर जीतेंगे क्योंकि जनता का अपार सहयोग हमें मिल रहा है।

*Byte- नसीम खान ( जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी पति रेहाना खातून वार्ड नंबर 51)*



Post a Comment

0 Comments