कानपुर डेस्क, कोरोना के कारण आम जन मानस में भय का माहौल व्याप्त है!संदीप पांडेय प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल / जिलाध्यक्ष कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल ( पंजी) ने बताया कि लोगो को अस्पतालों में बेड नही मिल रहे ऑक्सीजन की कमी के कारण लोगो का दम तोड़ने जारी है सरकार की खामियो का नुकसान जनता झेल रही है खुदरा व्यापारी भीख मांगने की स्थित में है शादियां बारात न होने के कारण बैंड वालो का खुद बैंड बज गया है ।
उससे ज्यादा मरन तो बघ्घी वालो की है इस साल से काम नही है ऊपर से घोड़ो की रोज की खुराक का इंतजाम करना और अपनी भी खाने की व्यवस्था करना सरकार से मदद की कोई उम्मीद नही।।
0 Comments