Ticker

6/recent/ticker-posts

एसआरजी के बैनर तले तारीख फ़िल्म का हुवा शुभ मुहूर्त



सिकन्दरपुर,बलिया।। एसआरजी इंटरप्राइजेज के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म"तारीख" का मुहुर्त गुरुवार को क्षेत्र के नवरतनपुर गांव आश्रम प्रांगण में हुई।फिल्म की शूटिंग का प्रारम्भ।



अभिनेता समर सिंह तथा अभिनेत्री शालू सिंह के गाने के साथ हुआ।इससे पूर्व फिल्म के सभी कलाकार एक साथ खड़े हुए तथा कैमरा आन होने के साथ ही फिल्म का मुहुर्त हुआ।

इस मौके पर निर्माता शत्रुध्न गोस्वामी,निर्देशक नरपत सिंह राणावत,अभिनेत्री आकांक्षा दूबे,तौकीर खान,बब्लू रिमिक्स,मुकेश पाण्डेय,बबलू यादव,लेखक रमेश गुप्ता,संगीतकार सन्तोष पुरी,छायाकार प्रमोद पाण्डेय,नृत्य निर्देशक मयंक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

एक्टर एजाज अहमद ,गोरख गिल ने बताया  जनपद के विभिन्न जगहों पर फिल्म की लगातार शूटिंग की जायेगी।


रिपोर्ट-रजनीश श्रीवास्तव,अरविंद पाण्डेय






Post a Comment

0 Comments