Ticker

6/recent/ticker-posts

आधा दर्जन हमलावरों नें घर में घुसकर शिक्षामित्र व पत्नी को मार पीट कर किया घायल हालत गंभीर



बलिया डेस्क।। पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है,मामला भंवरपुर गांव।  



घायल शिक्षामित्र व उनके पत्नी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

वहीं घटना की सुचना पर पहुँची पुलिस ने मौके से तीन लोगो को किया गिरफ्तार।

जनपद के सुखपुरा थाना अंतर्गत भंवरपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर गांव निवासी शिक्षामित्र अशोक यादव के घर मे घुस कर सोमवार को उनके पड़ोसीयों नें धारदार हथियार और लाठी-डंडे के साथ हमला कर दिया। हमलावरों की संख्या तकरीबन आधा दर्जन थी।

इस हमले में शिक्षामित्र बुरी तरह जख्मी होकर बेहोश हो गए जबकि, बीच बचाव के लिए आई उनकी पत्नी रंजना यादव को भी हमलावरों नें बाल पकड़कर लाठी डंडे से पीटकर कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया।

पीड़ित परिवार ने सुखपुरा थाने में इसकी लिखित तहरीर दे दी है।
पुलिस उक्त मामले की छानबीन कर रही है।

थाना प्रभारी गगन राज सिंह ने बताया है कि घटना की जानकारी कर ली गई है, इसमें तीन लोग गिरफ्तार किया गया है।।







Post a Comment

0 Comments