बलिया,डेस्क : नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने सोमवार को कोरोना वायरस जागरूकता अभियान के तहत नगर में रैली निकालकर टीका उत्सव के प्रति लोगों को जागरुक किया।
इस दौरान खासकर 45 वर्ष के ऊपर के लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया गया।
सबको कोरोनावायरस के नियमों का पालन करने की भी अपील की गई। यह टीका उत्सव 14 अप्रैल तक ग्रामीण क्षेत्रों में भी चलेगा।
इस दौरान उपस्थित स्वयंसेवकों में मास्क का भी वितरण किया गया।
जिला परियोजना अधिकारी शलभ उपाध्याय, सुनीता पाल, प्रवीण सिंह, मंटू साहनी, सोनू देव यादव, खुशबू तिवारी, बंदना, तृप्ति, निशा, गुप्तेश्वर प्रसाद आदि लोग रहे। संचालन कुमार अभिषेक ने किया।
0 Comments