Ticker

6/recent/ticker-posts

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा,तहसील इकाई की मासिक बैठक सम्पन्न



सिकन्दरपुर, बलिया। आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 5680-81 तहसील इकाई सिकन्दरपुरकी मासिक बैठक तहसील अध्यक्ष श्री अशोक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, तहसील प्रभारी एवम जिला सचिव आकाश श्रीवास्तव ने आगामी ग्राम पंचायत , क्षेत्र पंचायत, एवम जिला पंचायत चुनाव में कायस्थ समाज के उम्मीदवारों की महासभा की तरफ से शुभकामनाएं देते हुए सभी कायस्थ मतदाताओं से कायस्थ उम्मीदवारों को अपना वित्त देने की अपील की।



  महासभा के युवा संभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव ने कहा कि जिस प्रकार आज ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के चुनाव में पूरे प्रदेश में कायस्थों ने अपनी उम्मीदवारी प्रस्तुत किया है वह बहुत ही सराहनीय है, तहसील अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि ये तो अभी आगाज है अंजाम तो अभी बाकी है और अगले साल विधानसभा चुनावों में भी इसी प्रकार की झलक देखने को मिलेगी।

 बैठक में सिकन्दरपुर के विभिन्न क्षेत्रों से आये कायस्थ बंधुओं ने अपने समाज के उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की। बैठक में  तहसील संरक्षक श्री राजन श्रीवास्तव, प्रेम श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, जितेंद्र श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव राजेश श्रीवास्तव कमलेश श्रीवास्तव रविश श्रीवास्तव रवि श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव विवेक श्रीवास्तव आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।बैठक का संचालन प्रभारी आकाश श्रीवास्तव ने किया।


रिपोर्ट-सनोज कुमार गौतम, रजनीश कुमार


Post a Comment

0 Comments