Ticker

6/recent/ticker-posts

इस बेटी नें सहायक वन अधिकारी बन बढ़ाया जिले का मान



बलिया डेस्क।। जिले की बेटी ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा परीक्षा मे चयनित होकर बाबा भिर्गु की धरती का मान बढ़ाया है।

बलिया जनपद के सिकन्दरपुर तहसील अंतर्गत बघूडी गांव निवासी  अशोक कुमार श्रीवास्तव गोरखपुर रेलवे मे टी टी हैं। जिनके चार बच्चों मे छोटी पुत्री सुरभि श्रीवास्तव ने सहायक वन अधिकार हेतु परीक्षा मे 40वा स्थान प्राप्त किया है।

 वह एल.डी.कालेज की छात्रा रही है नेट की परीक्षा पास कर मध्यप्रदेश मे उच्च शिक्षा आयोग मे असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप मे चयनित हो चुकी है।

सुरभि श्रीवास्तव ने बताया की उनका लक्ष्य आईएएस बन कर देश की सेवा करना है।

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता अशोक कुमार श्रीवास्तव एवं माता इंदु श्रीवास्तव प्रधानाध्यापिका बलदाऊ जी सरस्वती इंटर कालेज बघूडी बलिया को दिया ।

सुरभि श्रीवास्तव की बड़ी बहन डॉ अभिलाषा केजीएमसीयू लखनऊ मे पीजी कर रही है बड़े भाई अभिनव चित्रांश ब्यवसायी है।

Post a Comment

0 Comments