हल्दी,बलिया। वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए चुनाव आयोग ने जैसे ही यह घोषणा किया कि वहीं लोग मतगणना का एजेंट बनेंगे जिनका कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव होगी।यह जानकारी होते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवानी में कोरोना जांच कराने वालों का सैलाब उमड़ पड़ा।
पंचायत चुनाव के मतगणना में एजेंट बनने की मंशा पाले लोग पहुंच गए। क्योंकि 72 घंटे के अंदर का ही रिपोर्ट चाहिए। कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। जिसका नेगेटिव प्रमाण मौजूद नहीं होगा उन्हें एजेंट नहीं बनाया जाएगा तथा मतगणना सेंटर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इस सूचना के बाद समुदायिक स्वास्थ केन्द्र सोनवानी पर जिला पंचायत सदस्य पद से लेकर ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों में कोरोना जांच कराने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी।पर्ची कटवाने और कोविड जांच करवाने के लिए सैकड़ो लोगों की लम्बी लाईन लगी हुई थी। गुरुवार को कोरोना जांच के नाम पर उमड़ी भीड़ द्वारा कोविड़ नियमो कि जमकर धज्जियां उड़ायी गयी।देश में कोरोना संक्रमण कि खतरा बढ़ रहा है।वहीं लाइनों में ऐसे खड़े दिखे जैसे कोई रस्सा कसी का खेल चल रहा है। लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।दोपहर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। अस्पताल के अन्दर डाक्टर और अन्य कर्मचारी भी भारी भीड़ के चलते परेशान दिखे।
रिपोर्ट-सन्तोष तिवारी
0 Comments