Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 51 की महिला प्रत्याशी नें अपना नामांकन पत्र दाखिल किया



मोहम्मद सरफराज,बलिया ब्यूरो

बहुजन समाज पार्टी के जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 51 के प्रत्याशी श्रीमती उषा देवी माता विकास गुप्ता अपना पर्चा दाखिल किया क्षेत्र में दौड़ी खुशी की लहर

उत्तर प्रदेश जनपद बलिया  बात करें त्रिस्तरीय जिला पंचायत सदस्य चुनाव की तो नामांकन के आखरी दिन प्रत्याशियों की भारी गहमागहमी रही सरपट तैयारियों के साथ प्रत्याशी अपने अपने अंदाज़ में  पर नामांकन करने पहुंचे नामांकन कर खुशी का एहसास किया। भारी बल के साथ पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही।

इसी क्रम में एक बहुजन समाज पार्टी जिला पंचायत  वार्ड नंबर  51 के  प्रत्याशी दिखा जो श्रीमती  उषा देवी   ने कलेक्ट्रेट परिसर में जाकर नामांकन  किया नामांकन करने के बाद उन्होंने क्षेत्र का भ्रमण किया क्षेत्र की जनता से मिले क्षेत्र की जनता उनको आशीर्वाद दिया। 

वही कृष्ण कुमार भारती अध्यक्ष 361 विधानसभा क्षेत्र सदर बलिया अध्यक्ष ने कहा की वार्ड नंबर 51 के जनता से अपने प्रत्याशी विकास गुप्ता जय माताजी उषा देवी जो वार्ड नंबर 51 से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में इनको भी मैदान में उतारा गया है।

 क्षेत्र की जनता से अपील करना चाहता हूं कि अपना बहुमत मत देकर जिताने का काम करें वही विकास गुप्ता उर्फ विक्की ने कहा कि मैं कुंवर सिंह कॉलेज के छात्र नेता का अध्यक्ष हमारी माता जी जो जिला पंचायत के चुनाव में खड़ी हुई है मैं सभी क्षेत्रवासियों से निवेदन करूंगा आप सब आशीर्वाद दें की मेरी माता जी जिला पंचायत सदस्य बने और चित्र के विकास में अपनी भूमिका निभाएं।

 वहीं प्रस्तावक मनीष गुप्ता एवं प्रस्तावक विनीत सिंह ने बताया कि सड़क पानी नाली बिजुली जो तीखमपुर परीखरा बहादुरपुर 1 कालोनियों में बरसात के जलजमाव से मुक्त करने की श्रीमती उषा देवी काम करेगी आइए सुनते हैं इन लोगों की जुबानी क्या कह रहे हैं।





Post a Comment

0 Comments