सिलेंडर में आग लगने से 50 वर्षीय महिला झुलसी
सिकन्दरपुर, बलिया।। सिलेंडर में लगी आग की चपेट में आकर 50 वर्षीय महिला बुरी तरह झुलस गई जिसका इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है।
सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव में मंगलवार की दोपहर को गांव निवासी राजनाथ राजभर की 50 वर्षीय पत्नी राजा देवी अपने घर में रोजमर्रा के काम में जुटी हुई थी कि अचानक घर के किचन में लगे गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण आग लग गई।
जिसकी चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस गई, चीख-पुकार सुनकर घर के अन्य सदस्यों ने इसी तरह से आग पर काबू पाया। अचानक घटित घटना से पूरे घर में कोहराम मच गया।
घटना के बाद आनन-फानन में परिवार वाले उसे गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले गए जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट- सनोज कुमार गौतम, रजनीश कुमार
0 Comments