नगरा। नगरा रसड़ा मार्ग पर पांडेयपुर चट्टी के समीप सोमवार को कार और ऑटो के टक्कर में पांच लोग घायल हो गए। पांचों घायल ऑटो चालक है। ग्रामीणों ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुंचाया, जहां सभी घायलों का उपचार जारी है।
बिहार प्रदेश के मोतिहारी जिले के युवक बंगलोर (कर्नाटक) में ऑटो चला कर अपना जीविकोपार्जन करते है। कोरोना की दूसरी लहर में बंगलोर में लॉक डाउन लगने पर सभी अपने ऑटो से सामान लेकर अपने घर लौट रहे थे।अभी नगरा रसड़ा मार्ग के पांडेयपुर चट्टी के समीप ही पहुंचे थे कि सामने से आ रही कार से जोरदार भिडंत हो गई, जिसमें 45 वर्षीय राम बालक महतो,32 वर्षीय प्रभु महतो,45 वर्षीय राजा कुमार,22 वर्षीय सूरज कुमार व 21 वर्षीय सुनील कुमार सभी निवासी ग्राम सरउत्तर, थाना डुमरीबाद, जनपद मोतिहारी घायल हो गए। टक्कर इतना जबरजस्त था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए, वहीं कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुंचाए, जहां उनका उपचार जारी है।
0 Comments