सिकन्दरपुर, बलिया।। हैंड पंप के पास पानी भरते समय नाली से निकले विषैले जंतु ने 34 वर्षीय महिला को काट लिया जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है घटना बुधवार सुबह की।
सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के बहेरी गांव निवासी अनिल यादव की पत्नी लालमुनि देवी 34 बुधवार की सुबह रोजमर्रा के काम में घर के पीछे लगे हैंडपंप से पानी निकाल रही थी कि अचानक बगल के नाली से निकले विषैले जंतु ने उनके पांव में काट लिया।
उसके बाद वह अचेत होने लगी आनन-फानन में परिवार वाले उसे नजदीक के ईसाई मिशनरी में ले गए परंतु वहां कोई डॉक्टर ना होने के कारण वहां से तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले आए
जहां पर चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया तथा बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
रिपोर्ट- सनोज कुमार गौतम,रजनीश कुमार
0 Comments