Ticker

6/recent/ticker-posts

पंचायत चुनाव के 131 फार्म प्रत्याशियों ने खरीदें



हल्दी बलिया।।विकास खंड बेलहरी के सोनवानी स्थित ब्लाक मुख्यालय पर मंगलवार को पंचायत चुनाव के  131 फार्म प्रत्याशियों ने खरीदें।इस दौरान ब्लाक मुख्यालय पर प्रतिदिन की अपेक्षा मंगलवार के दिन काफी भीड़ रही।

विकास खंड बेलहरी के विभिन्न गांवों के सैकड़ो लोग पहुंचे।इस दौरान चुनाव में लगने वाले आवश्यक पेपरों की जानकारी प्राप्त की, वहीं ग्राम प्रधान पद के लिए51 । क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए,64।ग्राम पचांयत सदस्य के लिए16 फार्मो की बिक्री हुई।


रिपोर्ट-सन्तोष तिवारी

Post a Comment

0 Comments