Ticker

6/recent/ticker-posts

पंचायत चुनाव के लिए तीसरे दिन 117 फार्म प्रत्याशियों ने खरीदा



हल्दी,बलिया।।

विकास खंड बेलहरी के सोनवानी स्थित ब्लाक मुख्यालय पर शनिवार   को पंचायत चुनाव के लिए तीसरे दिन 117 फार्म प्रत्याशियों ने खरीदा।इस दौरान ब्लाक मुख्यालय पर प्रत्याशियों आना-जाना लगा रहा।

विकास खंड बेलहरी के विभिन्न गांवों के दर्जनों लोग पहुंचे।इस दौरान चुनाव में लगने वाले आवश्यक पेपरों की जानकारी प्राप्त की, वहीं ग्राम प्रधान पद के लिए 32 आरक्षित व 10 अनारक्षित फार्म खरीदें गये, तो वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 33 आरक्षित व 13 अनारक्षित फार्मो का बिक्री हुआ।वहीं ग्राम सभा सदस्य पद के लिए 10 आरक्षित व 19 अनारक्षित फार्म खरीदा गया। इस दौरान आर ओ प्रदीप कुमार व एडीओ पंचायत शशिभूषण दुबे ने पूरे दिन लोगों की चुनाव से संबंधित आवश्यक पेपरों की जानकारी दी।

रिपोर्ट-सन्तोष तिवारी

Post a Comment

0 Comments