Ticker

6/recent/ticker-posts

बागी बलिया की धरती पे आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती में पहलवानों ने दिखाये दमखम

 

रिपोर्ट-अखिलेश कुमार

बलिया। धरहरा गांव में दो दिवसीय रार्ष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व नेपाल सहित सात प्रान्तों के पहलवानों ने भाग लिया।मुख्य अतिथि फीता काटकर दंगल शुरू किया ।

दोनों पहलवानों का हाथ मिलवाकर सुरेश गुप्ता और संजय शुक्ला ने कुश्ती शुरू करायी।  कुश्ती गुरु बाबा हरिओम दास( पहलवान ) पारस थापा पहलवान नेपाल और बादल पहलवान के बीच महा मुकाबला हुआ। जिसमें पारस थापा चित करके जीत हासिल की। 

 

जीते हुए पहलवान को कमेटी की ओर से  इनाम दिया गया। ऐसी तरह से महिला कुश्ती लड़ी बारी बारी से महिला पहलवान ने भी कुश्ती लड़ी है जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बचपन से हम कुश्ती लड़ना शुरू कर दिया था ।हम लोग हर राज्य कुश्ती के लड़ने के लिऐ जाते है बलिया में धरहरा के आयोजनकर्ता अवधेश को भी धन्यबाद दिया जो और कहा हमारी संस्कृति में पहलवानी है भारत ब्लड भी पहलवानी है।जिसको बरकार रखने की कोसिस हुआ है।बसन्त थापा, पारस थापा,( नेपाल)बादल पहलवानल(हिमांचल प्रदेश)हलचल (राजस्थान)काला चिता(महाराष्ट)मोनू (हरियाणा),महिला पहलवान 

अर्जुन (हिमाचल प्रदेश)परमजीत (पंजाब)रुपाली(गोरखपुर) आदि पहलवानों नें शिरकत किया।

Post a Comment

0 Comments