Ticker

6/recent/ticker-posts

अगर स्थान एवं नाम के साथ किसी प्रकार का छेड़-छाड़ किया गया तो समाजवादी पार्टी इसे बर्दास्त नही करेगी- कान्हजी



बलिया। जन नायक चंद्रशेखर विश्व विद्यालय बसन्तपुर बलिया की स्वीकृति और स्थापना की सौगात जनपद बलिया के लोगो को समाजवादी पार्टी की सरकार ने दिया है और हमारी पार्टी के मुखिया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री इस विश्वविद्यालय को शुभारम्भ करने स्वयं बलिया आये थे यह विश्वविद्यालय बलिया के जनांकक्षाओ को दृष्टिगत रखते हुए देश के प्रथम समाजवादी प्रधानमंत्री बलिया के सपूत चंद्रशेखर जी के स्मृति को अक्षुणता प्रदान करने एवं बलिया में शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने के लिए स्थापित किया गया है।

अगर  स्थान एवं नाम के साथ किसी प्रकार का छेड़-छाड़ किया गया तो समाजवादी पार्टी इसे बर्दास्त नही करेगी।

समाजवादी नेता के स्मृति एव समाजवादी पार्टी की उपलब्धि यह विश्वविद्यालय बलिया के लोगो के लिए   स्वाभिमान है और हम बलियावशियो का इतिहास रहा है कि हम सबकुछ सह लेंगे लेकिन जब स्वाभिमान पर बात आएगी तो सत्ता कितनाहू ताकतवर क्यो न हो हम उससे टकरा कर झुकने पर मजबूर किये हैं।

चंद्रशेखर विश्वविद्यालय को अन्यत्र स्थानांतरित करने के चर्चाओं का बाजार गर्म होने के बीच उक्त बयान समाजवादी पार्टी के जनपदीय प्रवक्ता और टी.डी कालेज बलिया छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सुशील पाण्डेय "कान्हजी" ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया और कहा कि पिछले दिनों प्रदेश की महमीम राज्यपाल विश्विद्यालय के दीक्षांत समारोह में पधारी थी और उसी दौरान उन्हें ने यह बयान दिया कि इस परिसर में जल जमाव हो जाता है।

इस लिए विश्वविद्यालय को स्थानांतरित करना होगा जो घोर निराशावाद का परिचायक है सरकार को जल जमाव से बचाव का उपाय करना चाहिए क्योंकि शाहिद स्मारक का वह स्थान जहाँ विश्वविद्यालय स्थापित है वहाँ से स्व. चंद्रशेखर जी की यादें जुड़ी है उस स्थान को सजाने और सवारने में चंद्रशेखर जी ने पसीना बहाया था।

कान्हजी ने कहा कि जलजमाव तो आवास विकास कालोनी,श्रीराम विहार कालोनी,छाया टाकीज कलोनी,पुलिस अधीक्षक कार्यालय,जिला कारागार,मॉडल तहसील आदि स्थानों पर भी होता है तो क्या इन कालोनियों एव सरकारी कार्यालयों को भी वर्तमान स्थान से हटाया जाएगा?और अगर नही तो सिर्फ विश्वविद्यालय ही क्यो?कही वह समाजवादी पार्टी के सरकार के समय स्थापित ही इस लिए तो नही?

 सपा प्रवक्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब से वर्तमान सरकार उत्तर प्रदेश के सत्ता  पर काबिज हुई है तब से बलिया के लोगो को उपेक्षित कर रही है एक भी विकाश की बड़ी योजना इन 4 वर्षो में बलिया को नही मिली और जो विकास के कार्य पिछली सरकार में स्वीकृत हुए और कार्य भी प्रारम्भ हो गए थे कुछ पूर्ण होने के कगार पर है उसे राजनैतिक विद्वेष वस लटका दिया गया है और अब एक नया शिगूफा छोड़ कर बलिया को चिढ़ाने एव अपमानित करने किया जा रहा है।साथ ही साथ समाजवादियों द्वारा स्थापित विकास कार्यो के नामोनिशान को मिटाने का कुचक्र रचा जा रहा है जो किसी भी हालत में सफल नही होगा।समाजवादी पार्टी के मुखिया मा. अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल मे बलिया के विकास हेतु अपने सरकार के खजाने का मुंह खोला दिया था जो आज़ादी के बाद बलिया के लिए यादगार और अमित है।इसे कोई भी सरकार मिटा नही सकती बल्कि मिटाने के प्रयास में स्वंय वह सरकार मिट जाएगी ।


मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो

     

Post a Comment

0 Comments