Ticker

6/recent/ticker-posts

बच्चों का मनोबल बढ़ाने को इस कोचिंग संस्थान नें भेजा सेंटर





सिकन्दरपुर, बलिया।। नगर का सुप्रसिद्ध कोचिंग संस्थान (विद्या कोचिंग) के तरफ से बच्चों का मनोबल बढ़ाने तथा बच्चों का उत्तम अंक अर्जित कराने के लिए सेंटर भेजा गया। पीडी इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित इस सेंटर में नवोदय पर आधारित प्रैक्टिस टेस्ट लिया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षार्थियों नें  हिस्सा लिया।

 इसमें विद्या कोचिंग के अध्यापक भूपेंद्र राय, गोविंद वर्मा, पिंकी यादव तथा विद्या कोचिंग के संचालक दानिश अहमद उपस्थित रहे।

पूरी परीक्षा पी.डी इण्टर कालेज के प्रिंसिपल "विशाल चंद सोनी" के देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।

इस अवसर पर दानिश अहमद नें कहा कि विद्या कोचिंग बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए हमेशा तत्पर एवं वचन बद्ध हैं।।


डेस्क न्यूज़

Post a Comment

0 Comments