बेल्थरारोड, बलिया।। पंखे के हुक में दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर विवाहिता नें मौत को गले लगा लिया, घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस नें शव को अपनें कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए बलिया भेज दिया।
बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र के उभांव थाना अंतर्गत ग्राम बहोरवां खुर्द में मंगलवार की शाम को शबीहा (22) पत्नी अशफाक नें पंखे के हुक में दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया।
घटना की सूचना पाकर सीओ रसड़ा शिवनारायण वैस, उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेन्द्र मिश्र पुलिस बल के साथ तुरन्त मौके पर पहुंच गए।
तथा तहसीलदार जितेन्द्र कुमार सिंह की मौजूदगी में शव के पंचनामा की कार्यवाही पुलिस ने पूर्ण किया।
वहीं पुलिस के घटना स्थल पर पहुंचने से पूर्व ही मृतका के ससुराल वाले मौके से फरार हो चुके थे। घटना की सूचना पाकर पहुंचे मृतका के परिजनों में से एक युवक नें आक्रोश में आकर
(बदहवास होकर) मृतका के ससुराल वालो पर हमला करने के लिए उनकी तरफ दौड़नें लगा, किन्तु पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से सभी को अपनी कस्टडी में लेकर थाने भिजवा दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतका शबीहा बलिया जिले के ही सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के खटंगा खटंगी गांव, निवासी रफीक अहमद की पुत्री है।
समाचार लिखे जाने तक घटना के कारणों का
अभी पता नहीं चल सका था। मृतका की शादी वर्ष 2017 में होना बताया जा रहा है।
इस सम्बंध में पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
रिपोर्ट-राममिलन यादव
0 Comments