मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो
वार्ड नंबर 12 जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी गरीबों के मसीहा रामजी सिंह विकास पुरुष-ग्रामीण
बलिया।। बासडीह ब्लाक के अन्तर्गत सुल्तानपुर के निवासी जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 12 के प्रत्याशी गरीबों का मसीहा एवं प्रमुख समाजसेवी रामजी सिंह नें क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से अपना समर्थन मांगा,जहां लोगों ने भारी संख्या में समर्थन देते हुए कहा कि आज हम लोगों के 12 नंबर वार्ड के प्रत्याशी रामजी सिंह मृदुभाषी एवं प्रमुख समाजसेवी जैसा व्यक्ति पहली बार हम लोगों को मिला है।
इन को भारी मतों से जीता कर क्षेत्र का विकास किया जाएगा।
प्रेस वार्ता के दौरान श्री रामजी सिंह ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आज मैं राजनीति में पहली बार नहीं आया हूं भले में एक समाज सेवी के रूप में समाज सेवा कर रहा हूं ।
लेकिन इससे पहले हमारे घर के लोग गुढ़ियारी ग्राम सभा का प्रधान पद से गांव का सेवा कर चुके हैं, मैं अपने परिवार से ही राजनीति सीख चुका हूँ।
एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि दूहीबीही पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुका था जिसे मैने अपने निजी खर्च से निर्माण कराया।
वहीं क्षेत्र में एक गरीब की झोपड़ी जलकर राख हो गई वहां पहुंचकर गरीब को सहायता राशि दिया तथा खाने के लिए गेहूं चावल दिया।
इनके इस कार्य से इनकी चर्चा क्षेत्र में बहुत जोरों से हैं लोग इनकी प्रशंसा कर रहे हैं।
लोगों ने कहा कि श्री सिंह हमारे क्षेत्र में गरीबों के मसीहा बनकर आए हैं।
उक्त अवसर पर अजय सिंह मुन्ना सिंह शिवजी सिंह राहुल श्याम बिहारी सिंह विवेक सिंह राकेश हर्ष राज अनवर कैलाश अमन सिंह अनवर सोनी मृत्युंजय मुमताज शिवजी राम अनिल साहनी इत्यादि लोग मौजूद थे।
1-बाईट:रामजी सिंह(जिला पंचायत सदस्य
2-बाइट:अमर सिंह
0 Comments