Ticker

6/recent/ticker-posts

हमारी पार्टी का लक्ष्य,गरीब मजदूर एवं पिछड़ा वर्ग की मदद करना- मुन्ना सिंह पटेल



रिपोर्ट:रंजय कुमार सिंह

पूर्वांचल पिछड़ा समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना सिंह पटेल अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पद अधिकारी को संबोधित किया।

 बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के अन्तर्ग ग्राम सभा पिलुई में अपने संबोधन में श्री पटेेल नें कहा कि हमारी पार्टी का लक्ष्य सिर्फ गरीब मजदूर पिछड़ा वर्ग के लोगों को शिक्षित एवं विकास करना ही मकसद है।

पिछड़ा वर्ग के लोगों को शिक्षित होने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि अगर हमारा पिछड़ा वर्ग के लोग ज्यादा से ज्यादा शिक्षित होंगे तो हमारा देश विकास के ऊंचाई पर जाएगा शिक्षित ना होने के कारण है कि हम किसी भी प्रकार के सरकारी योजनाओं से वंचित हो जाते हैं हमें पता भी नहीं चलता है कि सरकार का योजना कब और क्या आ रहा है।


अपने पार्टी के मिशन के बारे में उन्होंने कहा कि जो भी सरकार आती है सिर्फ जुमला दिखाकर गरीबों का शोषण करती हैं धरातल पर विकास  नजर नहीं आता ।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर हमारे पार्टी का कोई भी प्रधान या विधायक बनेगा तो सभी गरीब मजदूर के घर घर जाकर उनकी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनने का कार्य किया जायेगा ताकि कोई भी मजदूर गरीब के बच्चों को शिक्षा स्वास्थ्य तथा खेल से अपने हक अधिकार से वंचित ना रहे। इस मौका पर सभी  अपने  पार्टी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को पार्टी का मजबूती बनाने के लिए संकल्पित किया तथा सभी क्षेत्रवासियों एवं पार्टी के पदाधिकारियों तथा सदस्यों को होली का हार्दिक शुभकामनाएं दिया।

Post a Comment

0 Comments