हल्दी,बलिया। रंगों का त्यौहार होली शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ संपन्न हुआ। ग्रामीण इलाकों में उत्साह का माहौल कायम रहा।
रविवार को होलिका दहन के बाद सोमवार से ही रंग व अबीर का जो सिलसिला प्रारंभ हुआ वह पूरे दिन जारी रहा।इलाकाई पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।हल्दी थाने की पुलिस इस त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए तत्पर दिखी।
पुलिस साफ तौर पे होली में लफंगो पर विशेष नजर रखे थे। पुलिस व्यवस्था को ठीक करने में काफी चुस्त दिखी। होली को ले ग्रामीण इलाकों में खासा उत्साह देखा गया। अधिकांश गांवों में जगह-जगह होली गीत व ढोल नगाड़ों के साथ ग्रामीण ताल ठोकते नजर आये।वहीं युवाओं ने भी गोबर, मिट्टी,रंग अबीर गुलाल के साथ खूब हुडदंग मचाकर आनंद लिया। चारों तरफ खुशनुमा माहौल कायम था।
होली के ले दुकानों पर भी भीड़ जुटी रही। इस त्योहार को लेकर बच्चों व नवयुवकों में तो उत्साह था ही बूढ़े लोग भी खासे उत्साहित थे।खास बात यह रहा कि प्रधान प्रत्याशियों ने खूब आव भगत किया।और प्रेम प्रदर्शित किया।
वहीं थानाध्यक्ष मनोज कमार सिंह,उपनिरीक्षक हीरेन्द प्रताप सिंह,उपनिरीक्षक कालीशंकर तिवारी ने अपने-अपने हमराहियों के साथ होलिका दहन और होली के दिन पूरे क्षेत्र में चक्रमण करते रहे।
रिपोर्ट-सन्तोष तिवारी
0 Comments