मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो
बलिया उत्तरप्रदेश। आजादी की लड़ाई में अभूतपूर्व भूमिका निभाने वाले अमर शहीद राजकुमार बाघ को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया गया।
इस अवसर , पूर्व विधायक गोरख पासवान ,पूर्व मंत्री नारद राय समेत जनपद के गणमान्य व्यक्तियों ने जिला कारागार स्थित अमर शहीद राजकुमार बाघ कि प्रतिमा पर पहुंचकर शहीद कि प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
पूर्व विधायक गोरख पासवान ने स्वतंत्रा सेनानी ,स्व- बाघ को याद करते हुए आजादी की लड़ाई में उनकी भूमिका और कुर्बानी को बताते हुए कहा, उनका जो बलिदान आजादी की लड़ाई में है बलिया के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में मौजूद है।
वहीं पूर्व मंत्री नारद राय ने स्वतंत्रता सेनानी शहीद राजकुमार की शहादत को याद करते हुए कहा, कि ऐसे बहादुर सेनानी विरले ही पैदा होते हैं ।राजकुमार बाघ ने अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे।, भूमिगत रहकर भी उन्होंने आजादी की लड़ाई में जो भूमिका निभाई , ऐसी कोई मिसाल नहीं मिलती, इसी से परेशान होकर अंग्रेजों ने उन्हें गोली मार दिया।
महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकुमार बाघ का जन्म सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के सिसोटार में एक दलित परिवार में 18 90 में हुआ था। राजकुमार बाग के पिता का नाम अदालत था। पिता कृषि पशुपालन के साथ ही सिकंदरपुर के चौकीदार पद पर कार्यरत थे ।
इसी दौरान अंग्रेजों द्वारा जनता के ऊपर जो जुल्म हो रहा था,शहीद राजकुमार उससे काफी आहत थे, बाद में शहीद बाघ ने पिता की मृत्यु के बाद पिता की जगह चौकीदार बन गए।
इसी दौरान 1915 में कांग्रेस के सदस्य बने ,और गांधी जी के आंदोलन में कूद पड़े। आजादी कि लडाई के दौरान ही राजकुमार बाघ ने ,सिकंदरपुर थाने और ,बीज गोदाम को जलवानें में इनकी अहम भूमिका रही । इसी से गुस्साई अंग्रेजी हुकूमत ने क्रोध में आकर उनका घर जला दिया। और पूरे परिवार को गोली मारने का आदेश जारी कर दिया। राजकुमार बाग तब भूमिगत होकर अंग्रेजों के दांत खट्टे करते रहे ,और बाद में परेशान होकर ही अंग्रेजों ने राजकुमार को बाघ की उपाधि दी।
बाद में 1943 में अंग्रेजी पुलिस ने उन्हें धोखे से गिरफ्तार कर लिया ,और 23 मार्च 1943 को जेल में ही उन्हें गोली मार कर शहीद कर दिया गया।
स्व-राजकुमार बाघ की कुर्बानियों को नहीं भूलाया जा सकता है ,हम बलिया वाले सौभाग्यशाली हैं कि बलिया की इस धरती से अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने वाले एक तरफ शेरे बलिया जीतू पांडे हैं ,तो दूसरी तरफ महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकुमार बाघ भी हैं यानी शेर और बाघ दोनों बलिया में ही जन्में ।
लेकिन अफसोस की बात यह है कि जैसा कि लोगों ने और राजकुमार बाघ के पुत्र ने बताया कि आज भी उनका परिवार उपेक्षित है।
बाइट - गोरख पासवान (पूर्व विधायक )
बाइट - बंशीधर [ पुत्र शहीद राजकुमार बाग स्वतंत्रता सेनानी]
बाइट - नारद राय ( पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार)
0 Comments