Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क पार करते समय चार पहिया वाहन,के धक्के से बाईक सवार घायल

सिकन्दरपुर, बलिया। नगरा मार्ग पर बनहरा मोड़ के समीप बाइक सवारों के अचानक विपरीत दिशा में आ जाने के कारण नगरा की तरफ से आ रही चार पहिया वाहन से आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

शनिवार की दोपहर को मनीष राजभर 21 वर्ष पुत्र दीनानाथ राजभर अपने एक अन्य साथी चंदू कनौजिया 19 वर्ष पुत्र रविंदर राम निवासी बनरहा साईं के डेरा किसी कार्यवस बाइक द्वारा सिकन्दरपुर गए हुए थे।

वापस आते समय वह जैसे ही बनहरा की तरफ अचानक मुड़े की नगरा की तरफ से आ रहे चार पहिया वाहन से इनके बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि घटना की सूचना पाकर  पहुंचे चौकी प्रभारी अमरजीत यादव ने चार पहिया वाहन को अपने कब्जे में ले लिया, तथा बाइक सवार दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर भिजवाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर अवस्था को देखते हुए,चिकित्सक ने दोनों घायलों को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

रिपोर्ट👉मोहम्मद सलाम
  👉सनोज कुमार गौतम


Post a Comment

0 Comments