ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन नें वसीम रिजवी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा।
सिकन्दरपुर बलिया। आज दिनांक 23.3.2021 को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन इकाई सिकन्दरपुर नें वसीम रिजवी द्वारा कुरान पाक की आयतों में छेड़छाड़ के खिलाफ एक जुलूस निकालकर उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर को ज्ञापन सौंपा।
कार्यक्रम मे पार्टी के विधान सभा सिकंदरपुर व जिले के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे,
इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं नें मलाऊन लानती वसीम रिजवी मुर्दाबाद के नारे लगाए व महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित एक ज्ञापन मोहम्मद मो अयुब सिद्दीक़ी के निर्देशन तथा एआईएमआइ विधान सभा अध्यक्ष मेराज वारसी वा ओवैसी यूथ ब्रिगेड विधान सभा अध्यक्ष नियाज़ अहमद के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी सिकन्दरपुर अभय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा।
उक्त अवसर पर प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव ओवैसी यूथ ब्रिगेड मो अयुब सिद्दीक़ी ने कहा कि फितना, फसाद, और नफरत, फैलाने वाले लोग हर दौर में पैदा होते रहे हैं. इस्लाम के मानने वाले लोगों ने हर दौर में इनका डटकर मुकाबला किया है।
ऐसे लोग कभी भी सफल नहीं होंगे, जो समाज को और देश को बांटने का काम करते हैं, और लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने का काम करते हैं, वसीम रिजवी कानून, और मजहब दोनों का गुनाहगार है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम सिकन्दरपुर विधान सभा अध्यक्ष मेराज अहमद वारसी ने कहा कि कुरान पाक अल्लाह की मुकद्दस किताब है, जिसकी आयतों में ताकयामत तक कोई फेर बदल नहीं हो सकता, तमाम ताकतें लगी रहीं लेकिन आज तक इसमें कोई बदलाव न हुआ है ना होगा।
विधान सभा अध्यक्ष ओवैसी यूथ ब्रिगेड नियाज़ अहमद खान ने कहा वसीम रिजवी जैसे लोग ना तो दीन के होंगे ना ही दुनिया के, हम पार्टी के तमाम लोग भारत सरकार से अपील करते हैं कि उसके द्वारा दाखिल पीआईएल खारिज हो, वसीम रिजवी जैसे लोगों की भारत से नागरिकता समाप्त हो और उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि दोबारा कोई शख्स किसी किसी भी धर्म मैं आस्था रखने वालों के साथ खिलवाड़ न कर सके।
विधान सभा सोशल मीडिया प्रभारी मुजाहिद सिद्दीक़ी ने कहा सरकार एक कानून बनाए जो किसी भी धर्म स्मपर्दा के अस्था के साथ खेलवाड़ करता है उसकी नागरिकता समाप्त कर फाँसी की सजा हो।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से फरहान अहमद जेडी नसीम अहमद,सदरूननिशा, मो इरफान खान, ताहिर खान, बेबी सही,इमामुद्दीन काजीपुर, राबिया खातून, हसेबुन निशा, जोहरा खातून, सैयदा खातून, रजिया खातून कसीबुन निशा, बिस्मिल्लाह खान, इम्तियाज अहमद, मुन्नू आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-सनोज गौतम, रजनीश कुमार
0 Comments