Ticker

6/recent/ticker-posts

समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर स्वर्णकार समाज को मिलेगा अहम स्थान- पुनिता सिंह सोनीं



स्वर्णकार समाज का शासक समाज बनने का स्वप्न होगा पूरा :पूर्वमुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव

बलिया डेस्क ।। मंगलवार 2 मार्च को उत्तरप्रदेश के सत्रह जिलों के स्वर्णकार समाज के एक प्रतिनिधिमंडल नें पार्टी के लखनऊ कार्यालय पर पहुंच कर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मौजूदगी में समाजवादी पार्टी की सदस्यता  ग्रहण की, तथा आगामी 2022 के विधान सभा चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश की, ये बातें कही हैं, समाजवादी पार्टी की जिला महासचिव बलिया (महिला प्रकोष्ठ) पुनिता सिंह सोनी ने। 

गुरुवार को सिकन्दरपुर स्थित अपनें आवास पर एक पत्रकार वार्ता में पुनिता सिंह सोनीं ने  बताया है कि।




उक्त अवसर पर हजारों की संख्या में पहुंचे स्वर्णकार समाज के लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने वर्तमान सरकार में सुनार समाज के साथ आये दिन हो रही लूट और हत्याओं को लेकर भारी आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था निम्नतम अवसर पर पहुँच चुकी है।

उन्होंने सुनार समाज को सत्ता में भागीदारी की घोषणा करते हुए कहा कि स्वर्णकार समाज का पूर्ण सम्मान समाजवादी पार्टी की सरकार में किया जाएगा व उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी।

तथा उन्होंने जनपद बलिया में पार्टी की जिला महासचिव पद पर रहते हुए महिलाओं के प्रति पुनिता सिंह सोनीं  की दृढ़ निष्ठा व समाज सेवा को देखते हुए। कहा की समाजवादी की सरकार बनने पर पुनिता सिंह सोनी को पार्टी में उच्च स्थान दिया जाएगा। 

उक्त अवसर पर पुनिता सिंह सोनी ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष नें कहा है कि, समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर महिलाओं को,1000₹ दिया जाएगा। 

श्रीमती सोनीं नें बताया कि उक्त अवसर पर जनपद बलिया के एलावा बाँदा, महराजगंज, वाराणसी,कन्नौज,चित्रकूट,देवरिया,फतेहपुर,इटावा,कौशाम्बी,रायबरेली,लखनऊ,मिर्जापुर,प्रयागराज, एटा,फिरोजाबाद समेत सत्रह जनपदों के सुनार समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments