Ticker

6/recent/ticker-posts

जमीनी विवाद में हुई मारपीट में आधा दर्जन घायल



सिकन्दरपुर, बलिया। जमीनी विवाद के चलते दो पट्टीदारों के बीच हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए, मौके पर पहुंची पुलिस नें कार्यवाही करते हुए 5 को भेजा जेल। 


शोमवार की दोपहर को नगर के मोहल्ला मिल्की में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट व चले ईंट पत्थर में आधा दर्जन महिला व पुरुष घालय हो गए। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से 5 लोगों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर जिला न्यायालय के लिए भेज दिया। 


उक्त मामले में एक पक्ष द्वारा आगामी शबे बारात त्यौहार को लेकर उक्त विवादित जमीन पर साफ सफाई का कार्य कराया जा रहा था जिस पर उन्हीं के पाटीदारों द्वारा मना किया गया। इस दौरान हुई कहासुनी में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए तथा ईट पत्थर व लाठी-डंडों से एक दूसरे पर हमला कर दिया जिसमें आधा दर्जन महिला व पुरुष चोटिल हो गए। 

उक्त विवादित जमीन पर प्रशासन द्वारा पहले से ही किसी भी तरह की गतिविधि को किए जाने के लिए पहले से ही सख्त मनाही की गई थी।

रिपोर्ट- सनोज कुमार गौतम

Post a Comment

0 Comments