रिपोर्ट-अखिलेश कुमार
बलिया।। कोरोना काल की मार झेल रहे वाटर पार्क का बच्चों द्वारा फीता काटकर उद्घाटन कर दिया गया। उत्तर प्रदेश में फिर से पाव पसार रहा कोरोना का असर अब धीरे धीरे बढ़ने लगा हैं तो ये देखने वाली बात होगी ।
पूर्वांचल में एक आधुनिक तरीके से बलिया में ड्रीम वाटर पार्क करनई खोला गया जिसमें कोविड को देखते हुऐ कोविड हेल्प डेस्क बनाया गया है हर वर्गो के अनेक प्रकार से आधुनिक जिसमे एक से तीन वर्ष के बच्चो के लिए विशेष मनोरंजन की व्यस्था की गई है महिला को विशेष रूप लाकर चेन्चिंग रूम स्विम कास्ट्यूम की प्रवन्ध किया गया है।वाटर पार्क में रेस्टोरेंट की व्यस्था किया गया है संजय गुप्ता कहना कि साफ सफाई से लेके कोविड हर नियम पालन कर रहे है संख्या भी बहुत कम हम लोग एन्ट्री देंगे जो कोविड हर नियम को पालन कर सके।इस वाटर पार्क फीता बच्चो ने काटा इस मौके पे संजय गुप्ता ,तनवीर जमा ,फरोन आलम,शहनवाज अख्तर,अनिल गुप्ता, तारिक ,मौजूद रहे।
0 Comments