रिपोर्ट:रंजय कुमार सिंह
होली त्यौहार शांति पूर्वक मनाएं- मनियर थाना प्रभारी शैलेश सिंह
बलिया। सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के मनियर थाना प्रभारी शैलेश सिंह नें समस्त क्षेत्रवासियों से होली पर्व की बधाई देते हुए अपील किया है कि होली का त्यौहार शांति पूर्वक उत्साह और बिना कानून का उल्लंघन किए आपसी भाईचारे के साथ मिलजुलकर मनाएं।
उन्होंने थाने पर आए सभी फरियादियों को सरल रूप से फरियाद सुनते हुए भारतीय संस्कृति होली का पर्व को अपने परिवार तथा गांव में उत्साह के साथ मनाने को कहा।
उन्होंने सभी अभिभावकों से कहा कि होली के त्यौहार के दिन अपने बच्चों को बाइक या फोर व्हीलर गाड़ियों को न चलाने दे या फिर अपने बच्चों पर कड़ी निगरानी रखें ।
कहा कि उक्त अवसर पर अपने ही घर के आस- पास रहकर होली का त्यौहार मनाए।
उन्होंने सभी ग्राम प्रधान प्रत्याशी एवं जिला पंचायत एवं बी.डी.सी. प्रत्याशियों से अपने -अपने वार्ड में होलिका दहन एवं होली का त्यौहार शांति पूर्वक खुशी के साथ मनाने को कहा।
तथा सभी मनियर के क्षेत्रवासियों एवं सभी स्टाफ को होली की शुभकामनाएं एवं बधाई दिए।
0 Comments