Ticker

6/recent/ticker-posts

दो दिवसीय दंगल का महिला कुश्ती के साथ समापन

 


रिपोर्ट-अखिलेश कुमार

बलिया: धरहरा  में चल रहे दो दिवसीय दंगल का रविवार को महिला कुश्ती के साथ समापन हो गया। प्रतियोगिता की आखिरी कुश्ती में बलिया की सुरभि सिंह गोरखपुर की प्रिया पर भारी पड़ीं। इस आयोजन में नेपाल सहित देश के कई शहरों से खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

रविवार को पहली कुश्ती स्थानीय पहलवान राहुल जिला केसरी  और भूरा के बीच हुई, जिसमें राहुल पहलवान विजयी रहे।



 दूसरी हरियाणा के मोनू और पारश थापा  के बीच हुई, जिसमें पारश थापा ने बाजी मारी। तीसरी जोड़ी में भिड़ंत बादल और बसन्त  थापा के बीच हुई। यहां बसन्त थापा ने अपने प्रतिद्वंद्वी को मात दी। 

चौथी कुश्ती मेरठ के अकबर व लोहन सिंह के बीच हुई, जिसमें अकबर पहलवान विजयी रहे। पांचवीं कुश्ती गोरखपुर की महिला पहलवान रुपाली व परमजीत पंजाब की के बीच हुई, जिसमें रुपाली ने परमजीत को पटखनी दे दी।

 इस तरह बलिया की बेटी सुरभि सिंह ने महिला पहलवान होते हुए भी पुरुष से लड़ने आमंत्रित किया उसके बाद बलिया सटा जिला बक्सर का हसन नाम का पहलवान तैयार हो गया जिसे सुरभि सिंह ने तुरंत चित कर दिया ।दर्शक ने तालिया बजा सुरभि सिंह स्वागत किया

Post a Comment

0 Comments