बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बांसडीह-सहतवार मार्ग स्थित कांशीराम आवासीय कॉलोनी में शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई युवती की हत्या के आरोपी को पुलिस ने महज सात घंटे में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू व युवती का मोबाइल भी बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा के अनुसार गिरफ्तार युवक मृत युवती का प्रेमी है।
बांसडीह से सहतवार मार्ग पर कांशीराम आवासीय कॉलोनी में रह रही युवती की शुक्रवार को दिन में घर में घुस कर गला काटकर हत्या कर दी गई थी। घटना की जानकारी सबसे पहले युवती की मां को हुई। जब वह दोपहर में घर पर आयी। उस वक्त घर का दरवाजा घर खुला था। अंदर बिस्तर खून से सनी उसकी बेटी की लाश पड़ी मिली।
एसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि युवती की हत्या के बाद सन्देह के आधार पर ध्यानू उर्फ गुरू पासवान निवासी बघाव थाना सहतवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि वह उसका प्रेमी है। युवक की बहन मृतका के पड़ोस में रहती है। जहां आने-जाने के दौरान युवती से दो साल से प्रेम संबंध थे। युवती की शादी कहीं और तय हो जाने से युवक नाराज था और उसने इस हत्या को अंजाम दिया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो
0 Comments