बलिया डेस्क : प्रदेश सराकार में राज्यमंत्री और बलिया से विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला द्वारा अजान के लिए लाउडस्पीकर के प्रयोग पर पाबंदी लगाने के बयान पर बुधवार को पूर्व मंत्री और सपा नेता नारद राय ने मोर्चा खोल दिया उन्होंने इसको लेकर बलिया के जिलाधिकारी अदिति सिंह से मुलाकात कर विरोध जताया। उन्होंने अपना विरोध जताते हुये कहा कि योगी सरकार के मंत्री की मांग को गलत हैं और इसे धार्मिक उन्माद भड़काने का कृत्य करार दिया।
उन्होंने कहा कि मस्जिद से उठने वाली आवाज से विद्यार्थियों सहित आम लोगों को कोई परेशानी नहीं होती है। आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री की मांग बलिया की गंगा-जमुनी तहजीब को खराब करने वाला है। मंत्री अपने इस बयान से सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं। इस प्रकार से समाज को बांटने के प्रयास को समाजवादी पार्टी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।
मंत्री द्वारा पत्र लिखने की निंदा करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा धार्मिक त्योहारों पर डीजे के इस्तेमाल को प्रतिबंधित किया गया है, परंतु क्या यह आदेश वर्ग विशेष पर लागू होता है। जबकि अन्य आयोजनों में खुलेआम डीजे का इस्तेमाल किया जा रहा है। पूर्व मंत्री ने कहा कि मंत्री ने अपने कार्यकाल में ऐसा कोई काम नहीं किया है, जिसके दम पर वह आगामी चुनाव का सामना कर सकें। इसलिए ओछी हरकत कर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।
0 Comments